अयोध्या. 5 जून यानी कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन (CM Yogi Birthday) है. उनका नाम अयोध्या के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है. कल श्रीराम जन्मभूमि परिसर में राजा राम और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जन्मदिन को और भी विशेष बनाने के लिए वे इस अवसर पर वह भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेंगे और भव्य आयोजन में शामिल होंगे. उनका जन्मदिन ऐतिहासिक बनने वाला है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस दौरान विशेष पूजा-पाठ, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवताओं की मूर्तियों की स्थापना होगी. अयोध्या के संत-महंतों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और गौरवशाली बताया है.
इसे भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, गोस्वामी समाज ने कॉरिडोर को लेकर सौंपा पत्र
संत समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अयोध्या का खोया हुआ गौरव लौटाया है. बीते 8 साल में अयोध्या में 32 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. सड़क, रेल, एयरपोर्ट, पर्यटन और सौंदर्यीकरण की योजनाओं ने अयोध्या को पूरी दुनिया के नक्शे पर चमका दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें