लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। सुबह 11.40 बजे सीएम योगी हरदोई पहुंचेंगे और अमर सेनानी राजा नरपत सिंह रैकवार स्मारक संस्थान जाएंगे। जहां, वो कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान योगी विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर उसके समाधान के लिए निर्देश देंगे।

शोभायात्रा कार्यक्रम में होंगे शामिल

हरदोई के बाद योगी शाम 6.25 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट आगरा पहुंचेंगे। जहां,वो शाम 7 बजे शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे और सारा काम निपटाकर रात 8.25 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

READ MORE : School Timing Change : स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, डीएम कुमार हर्ष ने जारी किया आदेश, जानें क्यों लिया ये फैसला

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर हरोदई और आगरा जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। योगी जिस जगह सभा को संबोधित करेंगे। वहां सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।