![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए अयोध्या दौरे पर मंगलवार को आ रहे हैं. सीएम योगी 6 और 7 अगस्त को अयोध्या में रहेंगे. इस दौरान उनका अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से मंगलवार को रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, जिसके बाद वह हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला का दर्शन-पूजन करेंगे.
इसके बाद मुख्यमंत्री आयुक्त सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/image-28-5-1024x576.jpg)
सात अगस्त को मुख्यमंत्री सरयू अतिथि गृह से ब्रह्मलीन परमहंस रामचन्द्र दास महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद दिगम्बर अखाड़ा में ब्रहमलीन परमहंस रामचन्द्र महाराज की मूर्ति का अनावरण और भण्डारा कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अयोध्या से अम्बेडकरनगर के लिए रवाना होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक