अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के जांबाज लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी सिक्किम में शहीद हो गए। लेफ्टिनेंट तिवारी के एक साथी जवान नदी में गिर गए थे। जिन्हें बचाने के लिए वे नदी में कूद गए। उन्होंने साथी को तो बचा लिया लेकिन खुद जान गंवा बैठे। उनके मौत की खबर से पूरे प्रदेश में मातम पसर गया। शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को सीएम योगी ने भी श्रद्धांजलि दी।
लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तथा परिवारजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या के लाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी भारत की पूर्वाेत्तर सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। प्रदेश सरकार द्वारा देश की बाह्य तथा आन्तरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले सेना या अर्द्धसैनिक बल के जवानों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
READ MORE : नशे में मौत का खेलः शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, फिर एक ने दूसरे को कई बार घोपा चाकू, जानिए क्यों दिया वारदात को अंजाम…
एक सदस्य को सरकारी नौकरी
सीएम योगी ने इस दौरान ऐलान किया कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है। साथ ही, जवान की स्मृति में स्मारक का निर्माण भी किया जाता है। योगी ने आगे कहा कि भारत के बहादुर जवान जिस मजबूती के साथ पाकिस्तान को जवाब दे रहे हैं। हर भारतवासी को सेना तथा रक्षा बलों के जवानों पर गौरव की अनुभूति हो रही है। अपने राष्ट्र के लिए मर मिटने का जुनून मां भारती के वीरों में ही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें