प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे। जहां सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार गरीबों के साथ खड़ी है।

दरअसल, सीएम योगी ने आज, माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराकर गरीब लाभार्थियों के लिए लूकरगंज स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 76 अपार्टमेंट्स की चाबी सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थी, जबकि भाजपा की सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पहले जमीनों पर सरकार से संरक्षित माफिया कब्जा करते थे। अब हमारी सरकार में ऐसा नहीं हो सकता है।

बता दें कि इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करीब 768 करोड़ के 226 प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि आज माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाकर गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। कहने के लिए ये 76 आवास हैं, लेकिन इसके पीछे एक भाव है कि ये माफियाओं से मुक्त करवाकर दिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीबों को बावस देकर उनके जीवन में सुधार लाने का काम किया है और यह अभियान जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 10 हजार लोगों की क्षमता वाला कन्वेशन हॉल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। प्राधिकरणों से कहना चाहूंगा कि वो भी अपने जिलों मे ऐसे ही माफियाओं की कब्जाई जमीन खाली कराकर उसपर गरीबों के लिए आवास बनवाने का कार्य करें। साथ ही पत्रकारों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और अध्यापकों के लिए आवास बनावाए।

योगी ने कहा, 2017 से पहले कोई भी जमीन पर माफिया कब्जा कर लेता था। पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं। पहले जमीनों पर सरकार से संरक्षित माफिया कब्जा करते थे। अब उन्हीं जमीनों पर गरीबों के आवास बनवा रहे हैं। अब व्यापारियों और गरीबों को कोई परेशान नहीं करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 54 लाख लोगों को घर मिले हैं। पहले प्रदेश की सरकार किसी गरीब को आवास नहीं देना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि फरवरी मे हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया। हमको 36 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए। अगर प्रदेश मे माफिया होते, तो ये मिलना मुश्किल था। साथ ही दावा किया कि 2025 का प्रयागराज कुंभ दिव्य और भव्य होगा।

सीएम ने कहा जिस रफ्तार के साथ भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। इसको बनाए रखेंगे तो 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। ये देश नारों से नहीं चलेगा, जो कार्य हुए है, उससे चलेगा। आज भारत और उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है।

इसे भी पढ़ें: गज़ब का माफ़ीनामा: ‘I Am Sorry Sanju, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी’, जानें क्या है पूरा मामला…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक