लखनऊ। वीर बाल दिवस के अवसर पर समागम एंव सहज-पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। देश और धर्म के लिए शहादत की एक नई कहानी लिखने वाले बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर कोटि-कोटि नमन।
READ MORE : रात के अंधेरे में जंगल में हो रहा ये काम, CG और UP के सरहदी क्षेत्रों में लगातार जारी है कारनामा
सीएम योगी ने कहा कि गुरु परंपरा के गौरवशाली इतिहास के सम्मान की रक्षा के लिए डबल इंजन की सरकार सदैव आपके साथ खड़ी है। महाराज रणजीत सिंह ने जितना सोना स्वर्ण मंदिर के लिए दिया। उतना ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दिया। जितने भी सिख योद्धा थे सभी क्रांतिकारी थे। देश के लिए अपना बलिदान दे दिया और आज भी हम उनसे प्रेरणा प्राप्त करते है। इस वीर बाल दिवस के प्रति मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।
READ MORE : वायुसेना संभालेगी महाकुंभ का मोर्चा, 24X7 मिलेगी सुविधा
हिंदू और सिख एक दूसरे के पूरक
हिंदू और सिख एक दूसरे के पूरक है। गुरू नानक देव का आशीर्वाद हम सबकी प्रेरणा है। उसी प्रेरणा से जब हम आगे बढ़ेंगे तब काबुल और बांग्लादेश होने से बच पाएंगे। हम सबको अपने मित्र और शत्रु को पहचानने की ताकत प्राप्त हो। इसके लिए हम गुरु महराज से प्रार्थना करेंगे। ये ताकत वो हमें दे। गुरु महराज ने अपने सामर्थ्य से, पुरुषार्थ से और मेहनत से एक ऐसी मिशाल पेश की है, जो निरंतर हमें प्रेरित करता रहेगा।
ये हमारा सौभाग्य है कि साल 2019 में गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर इसी मुख्यमंत्री आवास पर कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसके बाद 2020 से लगातार हर साल वीर बाल दिवस का आयोजन पूरे देश में हो रहा है। आज ही के दिन गुरू गोबिंद सिंह के 2 साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह वजीर खान के हाथों दीवारों में चुनवा दिए गए थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक