लखनऊ. घोसी उपचुनाव में बीजेपी और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों दलों के दिग्गज चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों के प्रचार में लगे हुए हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज शनिवार को घोसी पहुंचेगे. जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ कई भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी जनसभा के माध्यम बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील करेंगे. साथ ही सीएम यहां अपनी सरकार की 6 साल की उपलब्धियां भी गिनाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

इसे भी पढ़ें: मंत्री के घर विनय श्रीवास्तव की हत्या मामला, JCP क्राइम आकाश कुलहरि ने किया बड़ा खुलासा

तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी चीनी मिल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की जनसभा में भारी भीड़ आने की संभावना है. इसको लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के घर युवक की हत्या का मामला, मृतक के भाई ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- साजिश के तहत की गई हत्या

गौरतलब है कि 5 सितंबर को घोसी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग होनी है. सपा के सुधाकर सिंह व बीजेपी के दारा सिंह चौहान मैदान में हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. इसके अलावा सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी लगातार घोसी का दौरा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के आवास में युवक की गोली मारकर हत्या, बेटे के पिस्टल से चली गोली से हुई मौत

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक