बांकुड़ा।  बंगाल चुनाव प्रचार में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. योगी ने बांकुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने कोरोनाकाल में गरीबों को मुफ्त में राशन देने का कार्य किया है, लेकिन बंगाल में टीएमसी की सरकार गरीबों के कल्याण के पैकेज नही दे पाई. जितने भी केंद्र के पैकेज रहते हैं उन पर टीएमसी के गुंडे कब्जा कर लेते हैं.

सीएम योगी कहा कि बंगाल में बीजेपी इसलिए जरूरी है, क्योंकि जहां भी हमारी सरकारें हैं, डबल इंजन के साथ हम विकास कार्य कर रहे हैं. 4 वर्ष के अंदर 30 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर हमने मजबूत किया. ये काम बंगाल में भी हो सकता था, लेकिन कांग्रेस, टीएमसी और कम्युनिस्टों ने नहीं किया. बंगाल चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की जनसभा को सीएम योगी ने किया संबोधित, कहा -2 मई के बाद टीएमसी की विदाई सुनिश्चित …

योगी ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. हमने कहा था एक देश मे दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नही चलेगा. आपने देख लिया हमने धारा 370 खत्म करके एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने का कार्य किया. यही काम अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भी किया है. ममता दीदी से कहना चाहता हूं राम का विरोध मत करिए, जिसने भी राम का विरोध किया है, उसे सत्ता से पदच्युत होना पड़ता है.

बोले मैं कृष्ण और राम की धरती से हूं

सीएम योगी ने आगे कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं और बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है. बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम् भी दिया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता का दौर अब खत्म होने जा रहा है और भाजपा के आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल ने भी आजकल मंदिर में जाना शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें मंदिर में बैठना तक नहीं आता. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी भी मंदिर में माथा टेक रहे हैं.