लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है. ठंड के साथ ही शीतलहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. साथ ही आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. राज्य में हर जगह लोग अलाव सेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच प्रदेश भीषण ठंड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि ठंड में निराश्रितों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि अफसर सतर्क रहें. सड़क पर कोई सोता हुआ न दिखे. 2 लाख 86 हजार 740 निराश्रितों को कंबल वितरित हुआ. उन्होंने कहा कि निरंतर कंबल वितरण कराते रहें. सरकार की ओर से 12594 से अधिक स्थानों पर प्रतिदिनअलाव जल रहे हैं. साथ ही 29228 जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें – Weather News : प्रदेश में चल रही शीतलहर, इन जिलों में अलर्ट जारी
गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए उत्तरी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है. जिनमें पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली और भी अन्य जिले शामिल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक