लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों और घुसपैठियों पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनकी तुरंत पहचान की जाए और तेजी से कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य में किसी भी सूरत में अवैध रूप से रह रहे लोगों को राहत नहीं दी जाएगी।

योगी सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, अवैध विदेशी नागरिकों को रखने के लिए अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाए जाएंगे, जहां उनकी पहचान, दस्तावेजों की जांच और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने तक उन्हें रखा जाएगा। इसके बाद तय नियमों के तहत उन्हें वापस उनके देश भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

CM योगी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि पहचान प्रक्रिया में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिले-दर-जिले अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई बेहद आवश्यक है, इसलिए हर स्तर पर सख्ती बरती जाए और अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को तुरंत चिन्हित किया जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H