अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। योगी राम जन्मभूमि में दर्शन करेंगे और युवा उद्यमी विकास अभियान का अवलोकन करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और विकास कार्यों की जानकारी लेंगे। योगी के दौरे लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
युवा उद्यमी विकास अभियान का करेंगे अवलोकन
प्रस्तावित दौरे के मुताबिक सीएम योगी आज सुबह 9:30 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे। रामकथा पार्क से हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे और दर्शन पूजन करने के बाद महाराजा पैलेस के लिए रवाना होंगे। जहां से योगी, युवा उद्यमी विकास अभियान का अवलोकन करेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर उसके समाधान के लिए निर्देंश देंगे।
READ MORE : UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में जमकर बरसेंगे बादल, 29 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
युवा उद्यमी विकास अभियान का अवलोकन करने के बाद 11:45 बजे योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में सरकारी योजना के सही क्रियान्वयन सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 1:25 बजे योगी लधानी ग्रुप कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां से दोपहर 2 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें