लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और जनसंपर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रस्तावित दौरे के मुताबिक सीएम योगी आज दोपहर के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे और इसके बाद कई विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे। सबसे पहले योगी खोराबार पहुंचेंगे और यहां बने कल्याण मंडपम का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वहां पर मौजूद लोगों से संवाद करेंगे।
कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
खोराबार के बाद सीएम योगी चिड़ियाघर के लिए रवाना होंगे और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जहां, वो हाथी रेस्क्यू सेंटर के साथ-साथ तितली घर का लोकार्पण करेंगे। साथ ही कॉफी टेबल बुक और डॉक्यूमेंट्री गैलरी का भी लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मु्ख्यमंत्री रेस्क्यू किए गए भेड़िए, तेंदुए और बाघ को उनके नए बाड़े में छोड़ेंगे। साथ ही पीलीभीत से लाए गए बाघ का नामकरण करेंगे। यहां योगी वन्य जीवों की महत्ता पर चर्चा करेंगे और ज्यादा से ज्यादा उनका संरक्षण करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।
इसे भी पढ़ें- 1 प्रत्याशी, 40 नेता और धुआंधार प्रचारः सपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए चुनावी रण में कौन-कौन भरेगा दंभ…
चिड़ियाघर से सीएम, बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के लिए निकलेंगे और भाजपा द्वारा आयोजित संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। साथ ही ढेर सारे मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके बाद रात्रि भोजन करके विश्राम करेंगे। मंगलवार सुबह सीएम योगी जन सुनवाई करेंगे और जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान के निर्देश देंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे की सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें