
विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज 17 मार्च को सहारनपुर दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सीएम योगी अपने इस दौरे में मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी और मंदिर का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे युवा उद्यमी योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण भी वितरित करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे राजकीय वायुयान से सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 10:45 बजे हेलिकॉप्टर से पुवांरका स्थित मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे यूनिवर्सिटी परिसर का निरीक्षण करेंगे। प्रशासन ने उनके हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में ही एक हेलीपैड तैयार किया है।
READ MORE : मौत निगल गई 2 जिंदगी : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
सरकारी योजनाओं का करेंगे समीक्षा
सीएम योगी 11:45 बजे जनमंच सभागार पहुंचेंगे, जहां वे युवा उद्यमी योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे। इस दौरान वे सरकारी योजनाओं के प्रभाव और उनके क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे। दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:30 बजे हेलिकॉप्टर से मां शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचेंगे। यहां वे मंदिर में दर्शन करने के साथ ही पर्यटन योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
READ MORE : UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश, न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम इस दौरान भूरादेव से मां शाकंभरी देवी मंदिर तक प्रस्तावित एलीवेटेड फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। मंदिर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से शाम 4:20 बजे सरसावा एयरपोर्ट के रवाना होंगे और वहां से 4:25 बजे वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें