वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। जहां वे विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। साथ ही रैन बसेरा का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहेंगे।

नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप उद्घाटन कल

बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। जहां वे पूरे विधि विधान के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएम योगी कल डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाएंगे। यहां वे नेशनल बॉलीबॉल चैंपियनशिप उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी वीसी के जरिए उद्घाटन करेंगे।

READ MORE: उन्होंने अधिकारियों को बेईमानी करने…अखिलेश यादव ने SIR को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को चेताया, भाजपा को बताया बेईमान पार्टी