![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे और नमोघाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम-3 में शामिल होंगे। योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर सीधे पुलिस लाइंस में उतरेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधि और विधायक उनका जोरदार स्वागत करेंगे। पुलिस लाइंस मैदान में सशस्त्र गारद सीएम योगी को सलामी देगा। महाकुंभ के काशी पलट प्रवाह की तैयारियों का भी सीएम योगी निरीक्षण करेंगे।
READ MORE : प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा : बोलेरो और बस में टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 की हालत गंभीर
काल भैरव में करेंगे दर्शन-पूजन
बताया जा रहा है कि सीएम योगी सडक मार्ग से होते हुए काल भैरव मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन करके बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेंगे। यहां से योगी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट के लिए रवाना होंगे। ललिता घाट पहुंचकर योगी काशी विश्वनाथ द्वार जाएंगे और गंगा द्वार से प्रवेश करते हुए और बाबा का दर्शन करेंगे। दोपहर 2 बजे सीएम योगी नमो घाट पर काशी तमिल संगम का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन 15 से 25 फरवरी तक होगा, जो दक्षिण और उत्तर भारतीय संस्कृति के समागम का अनूठा संगम है।
READ MORE : UP Weather : फिर बदला यूपी के मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। डीएम एस राजलिंगम और पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। प्रॉपर चेकिंग- फ्रिस्किंग के बाद ही कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें