CMF Phone 2 Pro: Nothing कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वह अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro इस महीने की 28 अप्रैल को शाम 6:30 बजे लॉन्च करने जा रही है. इस फोन के साथ नए वायरलेस ईयरबड्स भी पेश किए जाएंगे.
Also Read This: Apple जल्द ला सकता है अपना पहला फोल्डेबल iPhone, Samsung की मदद से खत्म होगी ‘क्रीज़’ की समस्या!

CMF Phone 2 Pro: अब तक क्या-क्या हुआ है लीक?
प्रोसेसर:
फोन में मिलेगा MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट, जो पिछले वर्जन की तुलना में:
- 10% अधिक CPU परफॉर्मेंस
- 5% GPU बूस्ट
- 53% बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस
गेमिंग:
Nothing का दावा है कि यूज़र्स BGMI को 120 FPS पर खेल पाएंगे और फोन में 1,000Hz टच सैंपलिंग रेट भी होगी.
RAM और सॉफ्टवेयर:
- 8GB RAM
- Nothing OS 3.0, जो Android 15 पर आधारित होगा
डिस्प्ले:
स्क्रीन साइज को थोड़ा घटाकर 6.67 इंच से 6.3 इंच किया जा सकता है.
डिज़ाइन और कैमरा:
- ओवल शेप वाला डुअल कैमरा सेटअप
- फोन आएगा मॉड्यूलर डिज़ाइन में, यानी पिछले मॉडल की तरह इसमें भी:
- बैक पैनल बदला जा सकेगा
- एक्सेसरीज़ जैसे स्टैंड और लैनयार्ड जोड़े जा सकेंगे
कीमत और उपलब्धता:
Flipkart की लिस्टिंग के अनुसार, फोन 28 अप्रैल को लॉन्च होगा. कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभावित कीमत ₹16,000 से शुरू हो सकती है.
Also Read This: भारत का पहला LGBTQ+ मेटावर्स प्लेटफॉर्म, दो क्वियर महिलाओं की अनोखी पहल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें