सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर जिला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए डॉ. मिथलेश चौधरी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त डॉ. मीरा बघेल ने पदभार ग्रहण कराया.
डॉ. मिथलेश चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि टीम वर्क से ही शासन की योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा. रायपुर में स्थापित व्यवस्था मजबूत है. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हर वो व्यक्ति जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का योजना संचालित है, उसको इस योजना का लाभ मिले.
डॉ. चौधरी ने कहा कि रायपुर जिला काफी बड़ा है. लगभग साढ़े 27 लाख पापुलेशन वाला जिला है, और हमारे पास काफ़ी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है, जिसमें हमारा 17 पीएससी शहरी क्षेत्रों में है और 18 ग्रामीण क्षेत्र में. वहीं 11 सामुदायिक केंद्र, एक सिविल अस्पताल मेडिकल कॉलेज की सुविधा है. इसको और मजबूत करने की पूरी कोशिश करूंगा, और जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे इस पर काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि चाइल्ड हेल्थ में बहुत अच्छे से काम करने की कोशिश करेंगे. पूरी टीम के साथ करेंगे. सभी बीमारियों के उपचार एवं रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा. चुनौती यह है कि शहर बहुत बड़ा है. अर्बन क्षेत्र बड़ा है, क्योंकि ये राजधानी और जो भी बीमारी आती है, यहाँ बहुत तेज़ी से बढ़ती है. उसे किस तरह मैनेज कर पाएं इस पर हम जरूर काम करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक