शब्बीर अहमद, भोपाल। बेरोजगारी पर सीएमआईई की रिपोर्ट ने एक बार फिर सूबे की सियासत गरमा गई है। रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की दर पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने जवाब मांगते हुए कहा कि सरकार जवाब दे कि 3 महीने में 3 फ़ीसदी से ज्यादा बेरोजगारी दर कैसे बढ़ी। सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करके हैडलाइन बना रही है।

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कुछ भी नहीं किया साथ ही बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके भी नहीं दिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार रोजगार के लिए लगातार काम कर रही है। बेरोजगार को लेकर आई रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। कांग्रेस ने 15 महीने में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया। कांग्रेस सरकार ने वादा किया था युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन वो भी नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें ः वन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर निकाली फॉरेस्ट रेंजर और वनरक्षकों की भर्ती, बेरोजगारों से लाखों की ठगी

आपको बता दें सीएमआईई की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में तेजी से बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार होने वाले युवाओं के टॉप टेन आंकड़ों में मध्य प्रदेश का 10 वां नंबर है। अगस्त में 1.37 फीसदी बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या 3.5 फीसदी हो गई है। पिछले महीने एमपी में 2.19 फीसदी बेरोजगारी दर रिकॉर्ड की गई थी। पिछले 1 महीने में लगभग 16 लाख लोग बेरोजगार हुए।

इसे भी पढ़ें ः राजधानी भोपाल के 110 इलाकों में नहीं खुलेंगे नल, इस वजह से पानी सप्लाई रहेगी बाधित