हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में खरगोन जिले की सनावद नगर पालिका सीएमओ कक्ष में भाजपा पार्षद और सीएमओ के बीच कहासुनी हो गई। बहसबाजी में अचानक सीएमओ की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया। घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारी भाजपा पार्षद के खिलाफ लामबंद हो गए।

शहर की एमडी जैन कॉलोनी में अवैध नल कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा पार्षद राजेश अंजाने और नगरपालिका सीएमओ राजेंद्र मिश्रा के बीच हुई बहस के बाद मामला इस कदर बढ़ गया कि सीएमओ को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घर से भागी नाबालिग मुसीबत में फंसी: मदद के नाम पर शख्स ने जबरन कराई शादी, आरोपी ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

घटना तब शुरू हुई जब पार्षद अंजाने ने सीएमओ से अवैध नल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई पर बात की। लेकिन बातचीत जल्द ही बहस में बदल गई। पार्षद ने आरोप लगाया कि सीएमओ ने उनकी बात मानते हुए कार्रवाई उनके वार्ड से शुरू कर दी, जिससे उन्हें टारगेट किया जा रहा है। पार्षद ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अगर कोई उनके वार्ड में नल कनेक्शन काटने आएगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा।

MP की बेटी ने नए साल में रचा नया कीर्तिमान, पहली महिला कमर्शियल एयरक्राफ्ट पायलट बन बढ़ाया प्रदेश का गौरव

इस दौरान सीएमओ ने पार्षद को शांत करने की कोशिश की और कहा कि उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। पार्षद ने सीएमओ से कहा कि अगर नगरपालिका नहीं संभलती तो वे अपना पद छोड़ दें। बात इतनी बढ़ गई कि सीएमओ ने पार्षद के पैर पकड़कर हुए कहा, “मुझ पर दबाव न डालें, पहले से ही मैं पार्षदों के धरने से परेशान हूं। मुझे पत्रकारों को भी जवाब देना पड़ता है। दबाव के चलते सीएमओ राजेंद्र मिश्रा को सीने में दर्द हुआ और वे कुर्सी पर गिर पड़े। वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें उठाया और ऑटो के जरिए डॉक्टर राहुल अग्रवाल के अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंचकर सीएमओ का हालचाल लिया और उनकी पत्नी से चर्चा की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस भाजपा पार्षद नपा अधिकारी कर्मचारी अस्पताल में जमा हो गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m