उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम में डॉक्टर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे डॉक्टर की पहचान डॉ. अफकार सिद्दीकी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि डॉ. सिद्दीकी अपनी सगाई की खुशी में ड्यूटी रूम में डांस कर रहे थे, और उनके साथ डांस करती दिखाई दे रही महिला उनकी मंगेतर बताई जा रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में हलचल मच गई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. अस्पताल परिसर में ऐसी गतिविधि को अनुशासनहीनता मानते हुए CMO ने स्पष्टीकरण मांगा है कि ड्यूटी समय में डांस क्यों किया गया और वीडियो कैसे वायरल हुआ.
घटना के बाद यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रशासन अब इस वायरल वीडियो की जांच कर रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

