रोहित कश्यप,मुंगेली। नगर पंचायत सीएमओ के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज होने के बाद एक ओर जहाँ हड़कंप मचा हुआ है, तो वही पुलिस अब दूसरे पक्ष के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

दरअसल मामला शुक्रवार की रात की है, जहाँ पार्किंग को लेकर सीएमओ परिवार व दूसरे पक्षों के बीच में जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद ये पूरा मामला थाना पहुंचा. जहाँ सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज की है. इधर इस पूरे मामले में सीएमओ पक्ष की ओर से उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ व उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की शिकायत की गई है. जिसके बाद पुलिस अब इस पक्ष की शिकायत को भी गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है. वही पुलिस ने जांच के बाद मामले में धाराएं बढ़ने की बात कही है.

बता दें कि ये पूरा विवाद सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी मोहल्ले में गाड़ी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था. जब मुंगेली निवासी यमन देवांगन जो कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ नगर पंचायत में सीएमओ के पद पर पदस्थ है. शुक्रवार देर शाम जब घर लौटे तो मोहल्ले वासियों से गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद छिड़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सीएमओ उनके परिवार व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों की रिपोर्ट पुलिस मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.