शब्बीर अहमद, भोपाल।  दमोह जिला मुख्यालय में शनिवार की रात एक दर्जी और मौलाना के साथ चार लोगों ने मारपीट कर दी थी। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों का आक्रोश भड़क गया। लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की, इस दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला  दर्ज कर एक की गिरफ्तारी भी की।  इधर इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ, समुदाय विशेष के 40 लोगों पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीएम ने X पर ट्वीट कर कार्रवाई के दिए निर्देश

वहीं मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव ने घटना को लेकर एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने कहा कि दमोह में उपद्रवियों ने कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस-प्रशासन ने समय पर संभाल लिया।इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।मध्यप्रदेश में शांति बनाए रखना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

यह है पूरा मामला

दमोह जेल मस्जिद परिसर में संचालित टेलरिंग दुकान संचालक से शनिवार रात चार युवाओं का विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे मस्जिद के पेश इमाम हाफिज रिजवान खान से उन युवकों ने बदसलूकी कर दी और उनकी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। कुछ देर में खबर फैली, तो मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोग विरोध जताते हुए कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग कर दी। 

कसाई मंडी में पुलिस का फ्लैग मार्च: मस्जिद के इमाम से की गई थी बदसलूकी, थाने में हंगामा करने वाले 40 लोगों पर FIR

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया नारेबाजी की। साथ ही कुछ लोगों ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास भी किया, जिसके बाद पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और सभी को खदेड़ दिया। मुस्लिम समाज के लोगों को शांत करने चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और रात में ही एक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी समय पुलिस को खबर मिली की समुदाय विशेष के कुछ लोगों के द्वारा बबाल किया जा सकता है।  इसलिए रात में ही पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

आत्महत्या का LIVE VIDEO: युवक ने खाई सल्फास गाेली, मौत से पहले इसे बताया जिम्मेदार

खास तौर पर मुस्लिम बहुल क्षेत्र कसाई मंडी इलाके में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर घरों के बाहर खड़े लोगों को घरों के भीतर भेजा।  इस विवाद ने धार्मिक रंग ले लिया। विवाद करने वाले राजू ठाकुर, हल्ले शर्मा, विक्की शर्मा और एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को समुदाय विशेष के करीब 40 लोगों पर पुलिस ने सांप्रदायिक स्वाद बिगड़ने की धार विधायक मामला दर्ज किया है अब इनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H