अमृतसर. पंजाब की महिलाओं को 1100 रुपये देने की योजना जल्द ही शुरू की जाएगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोगा में पत्रकारों के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. वह यहां दो परियोजनाओं का उद्घाटन करने आए थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले बजट में इस योजना के लिए प्रावधान किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में किए गए अपने सभी वादे पूरे किए हैं और पंजाब में भी सभी वादे पूरे किए जाएंगे. मान ने कहा, “हम काम की राजनीति करते हैं, दिखावे और धर्म की राजनीति नहीं. हमारा मकसद समाज को जोड़ने का है, तोड़ने का नहीं.” उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, और इस बार भी पार्टी 70 से अधिक सीटें जीतेगी.
किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का बयान
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ बातचीत की पहल पर पूछे गए सवाल के जवाब में मान ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है. उन्होंने कहा, “अगर सरकार किसानों से बात नहीं करेगी, तो किससे करेगी?” मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने उन जगहों पर चार बैठकें आयोजित की हैं, जहां केंद्र सरकार ने 14 जनवरी को किसानों के साथ बातचीत के लिए पहल की थी. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान केवल बातचीत के जरिए ही हो सकता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया कि वह स्वयं बैठक में शामिल होंगे या नहीं.
अच्छा काम करने वाले एसएसएफ सैनिक होंगे सम्मानित
रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका गठन काफी लाभदायक साबित हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले पंजाब में सड़क हादसों के कारण हर दिन 14 लोगों की मौत होती थी. अब इन मौतों में 47% की कमी आई है. घायल होने वालों की संख्या में 150% की वृद्धि हुई है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से लोगों की जान बचाई जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “दुर्घटनाओं के दौरान कोई भी लोगों के पैसों और गहनों की परवाह नहीं करता. लेकिन, SSF ने एक साल में 5 करोड़ रुपये नकद और 3 करोड़ रुपये के सामान लौटाए हैं. हम इन सैनिकों को सलाम करते हैं. जिन्होंने अच्छा काम किया है, उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें