बालोद. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के दौरे पर हैं. जहां सबसे पहले जिला मुख्यालय में साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा महोत्सव एवं भूमि पूजन समारोह में उपस्थित हुए. उसके बाद आदिवासी विकास खण्ड डौंडी पहुंचे. जहां घोठिया गांव में निषाद समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन में पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश ने घोठिया गांव में कॉलेज खोलने और मंगल भवन बनाने की घोषणा की.
बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल रविवार यानि आज बालोद दौरे पर हैं. दौरे के दौरान सीएम भूपेश ने घोठिया में कॉलेज खोलने की घोषणा की है, जिससे आदिवासी क्षेत्र के बच्चों में खुशी का माहौल है. बच्चों ने कहना है कि कॉलेज खुल जाने से हमें अब 20 किलोमीटर दल्लीराजहरा ओर डौंडी बालोद नहीं जाना पड़ेगा. वहीं विधायक कुंवर ने बरसो पुरानी मांग को पूरा करने पर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है.
वहीं मंत्री अनिला भेड़िया ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, निसाद समाज के कार्यक्रम में हमर मुखिया पहुंचिस अउ हमर बरसो पुराना मांग घोठिया में कॉलेज खोले के मांग मंगल भवन बनाए के घोषणा करिस. हमर सरकार हर गरीब मजदूर के सरकार हरे, हमेशा सब के हित सोचथे.
इसे भी पढ़ें- CG में भीषण हादसाः तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, 1 करोड़ का पत्ता समेत ट्रक जलकर खाक…
कार्यक्रम में मंत्री उमेश पटेल, मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक संगीता सिन्हा, विधायक कुंवर सिह निसाद, मन्त्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, सरपंच ममता मण्डावी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नरेटी, चन्द्र प्रभा सुधाकर और बड़ी संख्या में निषाद समाज के लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक