धर्मेंद्र यादव, सीहोर। बीजेपी के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में रोड शो किया। इस दौरान सीएम ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की। साथ ही कई घोषणाएं भी की।

उदयपुर हत्याकांड पर मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- ऐसे लोगों को सार्वजनिक फांसी देकर शव को चील-कौवों के लिए छोड़ देना चाहिए

रोड शो सीवन स्काई चौराहे से प्रारंभ हुआ, जो अटल चौराहा लिसा टॉकीज पर खत्म हुआ। यहां पर सीएम ने आम सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि आज आपका मुख्यमंत्री आपके बीच आप लोगों से अपील करने आया आया है कि आने वाली 6 तारीख को कहीं चूक ना हो जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बना कर उन्हें नगर सरकार बनाने के लिए चुनकर भेजे। सीएम ने कहा, इस बार नगर पालिका में अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट ना होकर इनडायरेक्ट होगा। आप पार्षद चुनकर भेजें और बीजेपी की नगर सरकार बनाएं।

वहीं सीएम ने कहा कि सीहोर जिसे पूरे प्रदेश ही नहीं देश में भगवान चिंतामन गणेश मंदिर के नाम से जाना, पहचाना जाता है। जिस प्रकार उज्जैन में महाकाल मंदिर, सलकनपुर में बिजासन माता देवी का मंदिर भव्य बना है। उसी तरह सीहोर के चिंतामन गणेश मन्दिर को भी भव्य बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि भगवान चिंतामन गणेश सबकी चिंता हरते हैं, सब के संकटों को दूर करते हैं, चिंतामन गणेश आस्था और श्रद्धा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और सीहोर के विधायक सुदेश राय से मंदिर के लिए एक ट्रस्ट गठन करने के लिए चर्चा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus