मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होली के त्यौहार से पहले भोपाल के पुलिस अधिकारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अधिकारियों के आवासीय परिसर का लोकार्पण किया और उन्हें नए आवास की शुभकामनाएं दी।  

धार भोजशाला का विवाद: यहां मुस्लिम पढ़ते नमाज तो हिंदू करते थे बसंत पंचमी का आयोजन, अब कोर्ट ने दिया ASI सर्वे का आदेश

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ पुलिस अधिकारियों को आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी सौगात दी है। सीएम ने आज पुलिस अधिकारी आवासीय परिसर का आज लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज 144 पुलिस अधिकारी आवासीय परिसर का लोकार्पण किया। इस मौके पर वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों समेत उनके परिवार जनों को नए आवास की शुभकामनाएं दी। 

घूसखोर वनकर्मी निलंबित: रिश्वत लेते कैमरे में हुआ था कैद, किसान से की थी पैसों की डिमांड

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कहा कि पुलिस विभाग में पदस्थ विभिन्न श्रेणियां के पदाधिकारियों के नए आवासों का आज लोकार्पण किया गया है। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा कि पुलिस विभाग को सभी प्रकार की मूल आवश्यकताओं को सरकार पूरा कर सके। मैं सभी को नए आवास की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। पुलिस विभाग के यह 144 नए आवास मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H