रायपुर. विमान में तकनीकी खराबी के चलते सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. मुख्यमंत्री होली पर्व मनाने गृहग्राम कवर्धा जा रहे थे. मुख्यमंत्री आज शाम पुलिस परेड मैदान स्थित हैलीपेड से गृहग्राम के लिए उड़ान भरे ही थे कि कुछ विमानन तकनीकी खामियों के चलते माना एयरपोर्ट पर लैंडिंग किया गया है. बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में टेम्प्रेचर अधिक हो गया था. ऐसे में यात्रा सुरक्षित नहीं थी. पायलट ने सूझबूझ से हेलिकॉप्टर की तत्काल लैंडिंग करना ही उचित समझा.

पुलिस परेड से उड़ान भरने के बाद महज 30- 35 किलोमीटर दूरी के बाद ही माना स्थित विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंडिंग किया गया. विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मुख्यमंत्री वापस सीएम हाउस लौट चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम अब दूसरे विमान से होली पर्व मनाने गृहग्राम कवर्धा जाएंगे. आपको बता दें कि हर साल मुख्यमंत्री कवर्धा में ही रंगों का महापर्व होली को धूमधाम से मनाते हैं. इस साल भी सीएम विमान से उड़ान भरे ही थे कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई.