शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय में कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक से वीडियो कांफ्रेंस से चर्चा की। उन्होंने विभिन्न जिलों के कमिश्नर्स और कलेक्टर्स से 13 बिंदुओं पर चर्चा की।

बैठक शुरू होते ही मुख्यमंत्री शिवराज ने अधिकारियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पर अधिकारियों की तारीफ की। कहा कि माफियाओं के खिलाफ हमारे अधिकारियों ने अच्छा काम किया है मैं कलेक्टर्स और कमिश्नर्स को बधाई देता हूं।कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस हमारे काम का मूल्यांकन है, ये हर महीने जरूरी है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम देश में सबसे बेहतर काम करके देश को आगे बढ़ा पाएं। प्रदेश के सभी कमिश्नर,कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए। कानून व्यवस्था, भू माफिया, महिला अपराध की समीक्षा की गई।

पिछले दिए टास्क और आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में 13 मुद्दों पर मंथन हुआ। बैठक में जिलेवार कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी। भू-माफिया, गुण्डों, शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक की जानकारी दी गई। बताया गया कि भूमाफिया के विरूद्ध दर्ज किये गए कुल प्रकरण – 1791। तोड़े गये अवैध अतिक्रमण की संख्या – 3814। मुक्त कराई गई कुल भूमि – 2243.80 एकड़। तीन माह में मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित कीमत – 671.61 करोड़ रुपये।
एनएसए प्रकरण (प्रस्तावित) – 5

एनएसए प्रकरण (आदेशित)- 5

जिला बदर प्रकरण (प्रस्तावित)- 4

जिला बदर प्रकरण (आदेशित)- 18
भोपाल, खरगौन, इंदौर, झाबुआ, टीकमगढ़ में भू-माफियाओं के खिलाफ अच्छी कार्रवाई हुई है।

भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई वाले जिले

प्रकरण दर्ज के आधार पर डिंडोरी, नरसिंहपुर, सीधी, शिवपुरी, सतना, होशंगाबाद, कटनी, शाजापुर, सागर।
मुक्त कराई भूमि वाले जिले में कटनी, अलीराजपुर, सीधी, डिंडोरी, शाजापुर शामिल है।

मुख्यमंत्री के निर्देश और चर्चा के बिंदु

  • माफियाओं को पूरी तरह तोड़ दें, उनका नेटवर्क ध्वस्त कर दें।
  • अपराधियों को अधिकतम सजा मिले, इसका ध्यान रखें।
  • अवैध हथियारों की तलाशी हो।
  • अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाशी हो, सभी सतर्क रहें।
  • हर जिले में हुई कार्रवाई की ग्रेडिंग हो।
  • सारे जिले मुक्त की गई जमीन के आंकड़े जनता के सामने रखें। ऐसी जमीनों का उपयोग गरीबों के प्लाट काटने में होगा।
  • गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें ।
  • कार्रवाई की साइंटिफिक ग्रेडिंग कीजिये।
  • हमारा लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश में अपराध खत्म हो।
  • आम जनता का हौसला बढ़े, लोग अपराधियों के खिलाफ आगे आएंगे।
  • मेरा क्लियर कट मैसेज है कि हम अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं।
  • बलात्कार जैसे मामलों में अपराधियों में डर है।
  • कठोर कार्रवाई अगर करते हैं तो कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधरती है।
  • जनता को राहत देने के लिए हम ये कार्रवाई जारी रखेंगे।
  • मध्यप्रदेश में रूल ऑफ लॉ है।
  • गुंडे बदमाशों में ज्यादा दम नहीं होती। ये कार्रवाई गुंडों को तोड़ देंगी और जनता को राहत मिलेगी।
  • सारे कलेक्टर एसपी अपने जिलों में हुई कार्रवाई के इम्पैक्ट के बारे में बताएं।
  • जब आशियाना टूटता है, तो अपराधी अपराध करने के पहले कई बार सोचेगा।
  • मुख्यमंत्री का लाउड एंड क्लियर मैसेज है। अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
  • जो गरीब आदमी पीएम आवास बनाता है, उसे मकान बनाने के लिए रेत मिल जाये। आप इसके संबंध में कुछ इनोवेटिव सोचें।
  • अवैध शराब भी एक बड़ी समस्या है। इस पर प्रभावी कार्रवाई हो। मिलावटखोरों और चिटफंड वालों पर भी कार्रवाई हो।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus