शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में खाद की कमी, जमाखोरी और किसानों में आक्रोश को देखते हुए सीएम शिवराज ने किसानों के नाम संदेश जारी किया है। उन्होंने शाम साढ़े चार बजे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म टि्वटर, फेसबुक, यू-ट्यूब पर लाइव संबोधित किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि किसानों में कौन फैला रहा है अफवाह? कहा- हर किसान को खाद उपलब्ध कराना हमारा काम है। अफवाह पर ध्यान न दें, जितनी जरूरत उतनी खाद लें। किसानों के साथ सरकार खड़ी हुई है।

किसान रबी की बोनी की तैयारियों में जुट जाएं। खाद्य की प्रर्याप्त की उपलब्धता सरकार के पास है। सभी तरह का खाद सरकार के पास है। खाद आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। किसी भी कीमत में खाद की कमी नहीं होने देंगे। कोई ज्यादा कीमत में खाद दें तो शिकायत करें। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।केन्द्र सरकार का पूरा राज्य सरकार को सपोर्ट है। खरीफ की फसलों को बारिश के कारण नुकसान हुआ है। किसान को चिंता करने की जरूरत नहीं, इस संकट से बाहर निकलेंगे। जहां फसलों का नुकसान हुआ वहां सर्वे होगा।जितना नुकसान हुआ उस हिसाब से भरपाई होगी। फसल बीमा का भी लाभ दिलाया जाएगा।

जबलपुर में चोरी हुई 129 टन यूरिया बरामद

कुमार इंदर, जबलपुर। बीते 26 अगस्त को जबलपुर रेलवे ट्रैक पर पहुंची 2666 टन यूरिया में से 1020 टन यूरिया चोरी हो गई थी। कुल यूरिया का 70% यूरिया सरकारी समितियों को पहुंचाना था जिसमें डिंडोरी, सिवनी, दमोह और मंडला जिला शामिल थे। लेकिन ऐसा ना करके इससे उलट 30% यूरीया ही सहकारी समितियों को दिया गया। वहीं 70% यूरिया निजी फर्म पहुंचा दिया गया। जब सरकारी समितियों के माध्यम से किसानों को यूरिया नहीं मिला तो इस मामले की शिकायत की गई। सीएम शिवराज की सख्ती के बाद आनन फानन में छापेमारी कर जबलपुर में दो जगह से चोरी हुई कुल यूरिया में से 129 टन यूरिया बरामद की गई थी। मामले में पुलिस ने कृभकों के स्टेट हेड प्रकाश सिंह, कृभको डिस्ट्रिक हेड शुभम अग्रवाल और डीपीएमके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ब्रजमोहन को गिरफ्तार कर 10 दिन के लिए जुडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया, लेकिन जांच अभी भी ठंडे बस्ते में ही है।

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘कोरोना वैक्सीन’ पर बनाएंगे फिल्म: खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर ने किशोर कुमार अलंकरण से किया सम्मानित, ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाकर बटोरी थी सुर्खियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus