प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. आज छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. आज शाला प्रवेश उत्सव शहर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल में मनाया जा रहा था. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली कार्यकम में जुड़े. उसके बाद राजकीय गीत के साथ शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री शिरकत की तो जिला शिक्षा अधिकारी को पता हीं नहीं चला और जिला शिक्षा अधिकारी हाल के बाहर गप सड़ाके लगाते रहे.
बता दें कि, शाला प्रवेश उत्सव को लेकर शहर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल में मनाया जा रहा था. कार्यक्रम में सीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़कर LED स्क्रीन में आ चुके थे और DEO हॉल के बाहर कुछ लोगों से गप सड़ाके लगाते नजर आए. सभी अतिथियों ने राजकीय गीत के दौरान अपने कुर्सी से खड़ा होकर अभिवादन किया. लेकिन जिला के शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय राजकीय गीत में शामिल होने मुनासिफ नहीं समझा और हाल के बाहर अपने में मग्न रहे.
इतना ही नहीं जिला शिक्षा अधिकारी बातचीत में इतने मशगूल थे कि शिक्षा अधिकारी को पता नहीं चला कि कब कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर रमेश शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा सहित अनेकों स्कूल के शिक्षक और स्कूली बच्चे शामिल भी शामिल हुए.
हालांकि, जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय से लल्लूराम डॉट कॉम ने सवाल किया तो उन्होंने कहा आप झूठा सवाल कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि, मैं राजकीय गीत में शामिल था. मेरे बगल में बच्ची खड़ी थी. जबकि कार्यक्रम के शुरुआती दौर में मुख्यमंत्री पहुंचे और राजकीय गीत के साथ शाला प्रवेश उत्सव का कार्य्रकम आगे बढ़ा.
जब जिला स्तरीय कार्य्रकम शुरुआत हुई उसके पहले भी स्कूली बच्चों ने अरपा पैरी के धार राजकीय गीत में शामिल हुए. वहीं जिला कलेक्टर रमेश शर्मा इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोले और जांच कराने के बाद ही सच्चाई सामने आने की बात कही.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें