खैरागढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार खत्म होने के एक दिन पहले 9 अप्रैल को दो स्थानों पर रोड शो किया. छुईखदान के बाद उन्होंने खैरागढ़ शहर में करीब 5 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया. रोड शो शहर के अंदर कई गलियों से होकर गुजरा. जगह-जगह लोगों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

वहीं कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखते बना. कई विधायक भी रोड शो के दौरान नाचते हुए दिखाई दिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में तूफानी प्रचार किया. 20 से अधिक स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

प्रचार समाप्ति के एक दिन पहले शनिवार 9 अप्रैल को उन्होंने छुईखदान के कानीमेरा गांव में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने साढ़े तीन साल की उपलब्धियां गिनाई.

वहीं रमन सरकार के 15 साल के कार्यकाल पर भी निशाना साधा. छोटी-छोटी सभाएं करने पर कहा कि मैं अधिक से अधिक गांवों में पहुंचना चाहता था. लोगों का भरपूर प्यार इस दौरान मिला.

कांग्रेस के पक्ष व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है. इसके साथ उन्होंने ने बृजमोहन अग्रवाल के ट्वीट के जवाब दिया, रामनवनी को लेकर शुभकामनाएं भी दी.