लखनऊ. उत्तर प्रदेश की कमान एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ गई है. हजारों लोगों की मौजूदगी में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 प्रदेशों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.

बता दें कि, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. निवर्तमान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है.

पूर्व डिप्टी सीएम समेत 35 मंत्री होंगे OUT

योगी की पहली सरकार में मंत्री दिनेश शर्मा, सतीश महाना, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह, मुक्त बिहारी वर्मा, महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, राम नरेश अग्निहोत्री, उपेंद्र तिवारी, स्वाति सिंह, नीलकंठ तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, जय प्रकाश निषाद, अतुल गर्ग, रविंद्र प्रताप सिंह, सुरेश पासी, अनिल शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, आनंद स्वरुप शुक्ला, गिरिराज सिंह धर्मेश, लखन सिंह, नीलीमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्यय, रामा शंकर सिंह, अजित सिंह पाल, छत्रपाल सिंह गंगवार, संजीव कुमार, पलटू राम, संगीता बलवंत और धर्मवीर प्रजापति को इस बार बाहर कर दिया गया है.