राकेश चतुर्वेदी, खरगोन/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खरगोन दौरे पर हैं. जहां शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को कई सौगात दिए. इसी बीच जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवना में आदिवासियों के साथ जमकर झूमे.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज का दिग्विजय सिंह के धरने पर जवाब, कहा- ‘दिग्गी राजा’ किसानों के लिए धरने पर बैठकर कर रहे नाटक

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन के तहत शिवना गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने आदिवासियों को अपना पारंपरिक नृत्य करते देखा तो, वे खुद को नहीं रोक पाए. वे भी आदिवासियों के साथ थिरकने लगे. वहीं बेटी कृतिक एवं कनक के जन्मदिन पर केक काट कर खिलाया.

इसे भी पढ़ेः CM शिवराज के बाद उनके मंत्री ले रहे ऑन द स्पॉट फैसला, ट्रांसफार्मर के बदले रिश्वत मांगने पर ऊर्जा मंत्री ने बुजुर्ग के पैर छूकर मांगी माफी

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खरगोन के झिरन्या में संबल योजना के हितग्राहियों और भवन सन्निर्माण श्रमिकों के खातों में रु. 321 करोड़ की राशि ट्रांसफर की.उन्होंने रु. 321.8 करोड़ की लागत के 29 विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया.