मुंबई। आम आदमी की सुरक्षा और वीआईपी ड्यूटी से हलाकान पुलिस अब टिकट बेचने का भी काम करेगी। जी हां मुंबई के औरंगाबाद जिले में पुलिस को एक कॉन्सर्ट का टिकट बेचने का जिम्मा मिला है। यह कॉन्सर्ट किसी और का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता से संबंधित होना बताया जा रहा है। जिसके बाद से राज्य में विवाद खड़ा हो गया है। खबरों के अनुसार अमृता ‘पुलिस रजनी’ नामक कार्यक्रम की सद्भावना दूत हैं।
इसका आयोजन औरंगाबाद पुलिस को करना है. इस कार्यक्रम के एक टिकट की कीमत 51,000 है और कार्यक्रम के लिए कुल 400 सीटें होंगी. कांग्रेस ने बुधवार को औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त से इस मामले पर स्पष्टीकरण देने को कहा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन सावंत ने कहा, ‘पुलिस आयुक्त को स्पष्ट करना चाहिए कि किसके आदेश पर पुलिस से टिकट बेचने के लिए कहा गया है। उनको स्पष्ट करना चाहिए कि क्या टिकट असामाजिक तत्वों को बेचा गया? अगर ऐसा हुआ है तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
उधर औरंगाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस लाइव कंसर्ट का टिकट बेचने के लिए 15 थानों के अधिकारियों को कहा गया है।