CNAP Calling System: बढ़ते फ्रॉड को लेकर भारत साकार मोबाइल कालिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है. इससे आने वाले दिनों में कॉल रिसीव करने का तरीका बदल सकता है, क्योंकि CNAP यानि Calling Name Presentation का नया आएगा. इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है और इसे टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है.
अब तक हम जब भी किसी अनजान (Unknow) नंबर से कॉल उठाते थे, तोह स्क्रीन पर श्रीफ कॉल करने वाले का नंबर दिखाई देता था. ऐसे में लोग दुसरे Thrid-Party Apps जजेसे TrueCaller का इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकर CNAP के आने के बाद ऐसे थर्ड-पार्टी अप्प्स की जरुरत खत्म हो जाएगी
Also Read This: आधार कार्ड से नाम और पता होने वाला है गायब ! सिर्फ फोटो और QR कोड होगा, फोटोकॉपी से होने वाले मिसयूज रोकने UIDAI बना रही नियम

CNAP क्या करेगा?
सरकार के इस नए सिस्टम के लागू होने के बाद जब भी किसी नंबर से कॉल आएगी, तो उस कॉलर का वास्तविक नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. यह वही नाम होगा जो व्यक्ति ने सिम लेते समय अपने दस्तावेजों में दर्ज करवाया था.
यानि-
- फोन स्क्रीन पर दिखने वाला नाम पूरी तरह टेलीकॉम कंपनी के ऑफिशियल रिकॉर्ड पर आधारित होगा.
- फर्जी नाम या गलत जानकारी देकर कॉल करने की संभावना बेहद कम हो जाएगी.
- ठगी, स्पैम और अनजान कॉल्स से होने वाली धोखाधड़ी पर भी रोक लगेगी, क्योंकि कॉलर की पहचान पहले ही साफ हो जाएगी.
सरकार का उद्देश्य है कि हर यूजर को कॉल आते ही पता चल जाए कि कॉल करने वाला वास्तव में कौन है. इससे फ्रॉड कॉल्स में काफी कमी आ सकती है.
Also Read This: 9,000 करोड़ का झटका! BYJU’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन की बड़ी मुश्किल, अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला
कुछ लोगों को दो नाम क्यों दिख रहे हैं?
टेस्टिंग के दौरान कई यूजर्स ने बताया कि उनकी स्क्रीन पर एक कॉलर के दो नाम दिखाई दे रहे हैं.
ऐसा इसलिए हो रहा है:
- सबसे पहले नेटवर्क CNAP के ज़रिए सरकारी रिकॉर्ड वाला नाम भेजता है
- उसके कुछ सेकंड बाद फोन आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किया हुआ नाम दिखा देता है
यह सिर्फ टेस्टिंग फेज के दौरान की समस्या है. CNAP के पूरी तरह लागू होने के बाद ऐसा कन्फ्यूजन शायद खत्म हो जाएगा.
CNAP आने के बाद क्या बदलेगा?
- अनजान कॉल्स की पहचान पहले से आसान होगी
- स्पैम और फ्रॉड कॉल्स में कमी आएगी
- किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी
- यूज़र सीधे सरकारी प्रमाणित नाम देख सकेंगे
- कॉलिंग सिस्टम और मोबाइल सुरक्षा दोनों मजबूत होंगे
Also Read This: भारत ने 1000 किलो का बम बनाया, देखकर कांप उठा चीन और पाकिस्तान, जानें कितना पावरफुल है
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

