CNG Price Hike: गुजरात में करीब एक हफ्ते बाद लोगों को दूसरा झटका लगा है. गुजरात गैस के बाद अब प्रसाद प्लेयर अडानी टोटल ने सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. यह बढ़ोतरी एक रुपए प्रति किलो की गई है, जो गुजरात गैस की तुलना में कम है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी सीएनजी की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है.

अदाणी टोटल ने सीएनजी के दाम बढ़ाए
गौतम अडानी की अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने सोमवार से गुजरात में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम में एक रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है.

फेडरेशन ऑफ गुजरात पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Federation of Gujarat Petroleum Dealers Association) के अध्यक्ष अरविंद ठक्कर ने कहा कि इसकी कीमत 79.34 रुपये से बढ़कर 80.34 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

Adani Total Gas Ltd द्वारा बढ़ोतरी राज्य द्वारा संचालित Gujarat Gas द्वारा CNG की कीमत में लगभग 3.5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के कुछ दिनों बाद आई है.

अदानी टोटल के शेयरों में तेजी
Gautam Adani की कंपनी Adani Total के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों में आज दो फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. यह 77 रुपये प्रति शेयर की तेजी के साथ 3,629.35 रुपये पर बंद हुआ.

वैसे आज कंपनी का share कारोबारी सत्र के दौरान 3,599.95 रुपये प्रति शेयर पर खुला और दिन के उच्चतम स्तर 3,663 रुपये पर पहुंच गया. जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में कंपनी के shares में और तेजी देखने को मिल सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus