कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश समेत देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) का विरोध किया जा रहा है। केंद्र सरकार के हिट एंड रन ((Hit and Run Case Protest)) के नए कानून को लेकर ट्रक, बस और टेंपों चालक सड़कों पर उतर गए है। इधर, पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी लाइने देखने को मिल रही है। ग्वालियर जिले के 20 पंपों पर सीएनजी खत्म हो गया है। हड़ताल के चलते पेट्रोल डीजल की सप्लाई पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। वहीं इसे लेकर कलेक्टर ने कहा कि अगर पेट्रोल डीजल और गैस की सप्लाई टूटी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ट्रक ड्राइवर के साथ बस और टेंपो चालक हड़ताल पर चले गए है। ड्राइवरों के स्ट्राइक पर जाने से वाहनों के पहिए थम गए है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पेट्रोल डीजल नहीं मिलने की अफवाह से पेट्रोल पंपों में लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि ग्वालियर के 20 पंपों पर सीएनजी खत्म हो गया है। आज पेट्रोल और डीजल की सप्लाई पर भी संकट है। इसे देखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा कि यदि पेट्रोल डीजल और गैस की सप्लाई टूटी तो सख्त कार्रवाई होगी। लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो पाए, इसे देखते हुए जिला कलेक्टर ने यह आदेश पारित किया है।
FILE PIC
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक