अजय शास्त्री, बेगूसराय। बेगूसराय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आज मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी (सीओ) और डेटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। दोनों से दो लाख रुपये रिश्वत की रकम बरामद की गई है।
सीओ पर रिश्वत मांगने का आरोप
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि, डंडारी प्रखंड के बाक गांव निवासी विजय कुमार चौरसिया ने डंडारी के सीओ पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। इस संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में कांड संख्या 76/25 दर्ज किया गया था।
आगे की कार्रवाई में जुटी टीम
इसी के तहत आज छापेमारी की गई, जिसमें डंडारी अंचलाधिकारी राजीव कुमार और डेटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दोनों आरोपितों को निगरानी विभाग की टीम ने हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें