नेहा केशरवानी, रायपुर. पीएम आवास को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रदेश भाजपा पर निशाना साधा था. जिसे लेकर अब बीजेपी के प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार किया है. दरअसल, सीएम ने कहा था कि भारत सरकार के वेबसाइट में मैंने दिखाया था कि 2019-20 में कितने मकान बने. ये (बीजेपी) झूठ बोलने वाले लोग हैं. आज आवास के लिए नए हितग्राही तैयार हो गए हैं. ये तब पता चलेगा जब आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे, जनगणना कराएंगे. इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था और मुलाकात करके जनगणना कराने की बात कही. ताकि जो नए हितग्राही हैं उनको भी चिन्हित कर सकें उनको लाभान्वित कर सकें. इस मामलें में भारतीय जनता पार्टी मौन है.

वहीं सीएम ने सर्वे को लेकर कहा कि 1 अप्रैल से राज्य सरकार सर्वे करवाएगी. आवास के लिए जो हितग्राही हैं उसे क्रमबद्ध तरीके से मकान देंगे. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास घड़ियाली आंसू बहाने के अलावा कुछ नहीं है.

नितिन नबीन ने किया पलटवार

सीएम भूपेश के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि 4 साल से आप सरकार में हैं, अब सर्वेक्षण की चिंता हो रही है. प्रधानमंत्री सर्वेक्षण करके 16 लाख लोगों की सूची दे चुके हैं. उसका पैसा भी प्रधानमंत्री दे रहे थे, आपने पैसा लौटा दिया. केवल इसलिए कि आपका नाम नहीं चमक रहा था.

नितिन नबीन

सह प्रभारी ने आरोप लगाया कि विधानसभा में भी सरकार ने झूठे छलावे किए. सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. गरीबों का हक छिनने वाली सरकार को जनता माफ नहीं करेगी. पूरी जनता में आक्रोश हैं, इसी आक्रोश के साथ 15 मार्च को जनता विधानसभा का घेराव करेगी. बता दें कि पीएम आवास के मुद्दे को लेकर 15 मार्च को बीजेपी विधानसभा का घेराव करने वाली है. जिसे लेकर रविवार को नितिन नबीन ने बैठक की.

ऐतिहासिक होने जा रहा घेराव- नितिन नबीन

बैठक को लेकर नितिन नबीन ने बताया कि आंदोलन में कई हितग्राही शामिल होंगे. कौन कहां से आ रहा है, उसकी जानकारी ले रहे हैं. बड़े पैमाने पर हितग्राही जुड़ने वाले हैं. उसकी पूरी रचना बन रही है. विधानसभा का घेराव ऐतिहासिक होने जा रहा है,
सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.