CO Pallavi Gupta: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. अब वे पुलिस और अधिकारियों पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला आरा जिले से सामने आया है, जहां बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचीं महिला मजिस्ट्रेट पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया.

बदमाशों ने पहले सीओ पल्लवी गुप्ता से बदसलूकी की, उनके बाल खींचे और यहां तक की उनके कपड़े भी फाड़ डाले और फिर उन्हें सड़क पर भी पटक दिया. इस दौरान जब महिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षा कर्मी उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े तो दबंगों ने उनपर भी जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा.

सीओ ने अतिक्रमण हटा कर ही लिया दम

हालांकि दबंगों के आगे सीओ पल्लवी गुप्ता के हौसले कम नहीं हुए. इसके बाद भी महिला मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया. दरअसल आरा के जिला मुख्यालय के पास सरदार पटेल बस स्टैंड के पास कायम नगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया था, जिसे हटाने के लिए महिला मजिस्ट्रेट सह सीओ पल्लवी गुप्ता गई हुई थीं. महिला मजिस्ट्रेट जब वहां पहुंचीं तो स्थानीय दबंगों ने उनके उपर हमला कर दिया. उन्होंने महिला मजिस्ट्रेट के बाल खींचे और कपड़ों को फाड़ डाला. इसके बाद महिला मजिस्ट्रेट को सड़क पर भी पटक दिया गया.

पिछले कई दिनों से तनाव का माहौल

बता दें कि पूरा मामला एक दो मंजिला मकान को लेकर थी, जिसे लेकर पिछले कई दिनों से वहां तनाव का माहौल बना हुआ था. बीते शनिवार को भी इस जगह पर बवाल हुआ था. इसी मकान को हटाने को लेकर जब महिला मजिस्ट्रेट वहां पर गईं तो उनके हमला कर दिया गया. हालांकि, इसके बाद भी महिला सीओ ने हार नहीं मानी और अतिक्रमण करने वालों को वहां से खदेड़ दिया. फिर बुलडोजर से अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया.

जिलाधिकारी को दी जाएगी शिकायत

वहीं, इस पूरे घटना पर महिला मजिस्ट्रेट पल्लवी गुप्ता ने कहा कि, पूरे मामले की एक-एक जानकारी जिलाधिकारी को दी जाएगी. फिर लिखित आवेदन देने के बाद उपद्रवियों पर मामला दर्ज किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. गौरतलब है कि होली के मौके पर स्थानीय दबंगों द्वारा ही मारपीट करने से दो दिनों में 2 ASI अधिकारियों की मौत हो गई थी. वहीं, अब स्थानीय बदमाशों द्वारा सीओ पल्लवी गुप्ता से बदसलूकी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हो, जो चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें- अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति, रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार