Vaishali News: बिहार के वैशाली में दामाद का स्वागत इस समय चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल ऐसा पहली बार हुआ जब बिहार में कोई हेलीकॉप्टर से ससुराल गया आया हो. जिले के राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई गांव में ऐसा देखने को मिला.
शादी के बाद पहली बार दुल्हन को हेलीकॉप्टर से आते देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के पुत्र कृष्ण शर्मा ने अपनी बहन सुप्रिया रानी और बहनोई धीरज राय को अपने पैतृक निवास पर हेलीकॉप्टर से बुलवाया था. इस दौरान गांव वालों ने गाजे-बाजे के साथ बेटी-दामाद का स्वागत किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस दौरान मौके पर हेलीकॉप्टर लगभग 1 घंटे तक रुका. कृष्ण शर्मा ने अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर की सैर की. हेलीकॉप्टर और वर-वधू को देखने वालों की भारी भीड़ रही. स्थानीय ग्रामीणों ने भी नए जोड़े का भव्य स्वागत किया. धीरज राय मध्यप्रदेश में तहसीलदार के पद पर तैनात हैं और उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं. हेलीकॉप्टर के गांव में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पुलिस के साथ मौजूद थे सराय थानाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक तैयारी भी पूरी की गई थी. सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार पुलिस बल के साथ वहां तैनात थे. इसके अलावा अग्निशमन वाहन भी मौके पर मौजूद थे. हेलीकॉप्टर के उतरते ही लोगों ने सुप्रिया रानी और धीरज राय का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद नए जोड़े को कार से घर ले जाया गया, जहां उनकी आरती उतारी गई और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: थाने के अंदर भोजपुरी गाने पर लगे ठुमके, डीजीपी के आदेश की उड़ी धज्जियां
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें