स्पोर्ट्स डेस्क- किंग्स इलेवन पंजाब में इस बार टीम की कमान लोकेश राहुल संभालेंगे और सबकी नजर उन पर रहने वाली है, क्योंकि लोकेश राहुल ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है, तो वहीं आईपीएल में भी ढेर सारे रन बनाए हैं, पिछले कुछ साल से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं, और लगातार रन भी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें इस बार फ्रेंचाईजी ने बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग के अलावा कप्तानी का भी जिम्मा सौंपा है।
आईपीएल फ्रेंचाईजी किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कहना है, कि लोकेश राहुल आईपीएल 2020 में टीम के लिए एक अच्छे नेता साबित होंगे।
पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी आर अश्विन ने संभाली थी, लेकिन इस बार अश्विन दिल्ली कैपटिल्स टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में लोकेश राहुल को इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपना कप्तान बनाया है।
लोकेश राहुल को लेकर कोच कुंबले ने कहा है कि राहुल रिलैक्स और समझदार भी हैं वो पिछले कुछ सालों से पंजाब के लिए खेल रहे हैं, वो टीम को अच्छे से जानते हैं ऐसे में वो इस सीजन को लेकर काफी उत्साहित भी हैं, फिलहाल एक कप्तान एक बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के तौर वो पूरी तरह से तैयार हैं। कोच कुंबले ने आगे कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस साल उनकी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, टीम के पास युवा खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ी भी हैं मैं पहली बार उन्हें खेलता हुआ देखूंगा ऐसे में हम इस सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं और अपना पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
गौरतलब है कि लोकेश राहुल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे और उनके बतौर कप्तान प्रदर्शऩ पर सबकी नजर रहने वाली है, अब देखना ये है कि लोकेश राहुल इस मौके का कितना फायदा उठा सकते हैं।