स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल शुरू होने को है, और इस बार के आईपीएल में एक चर्चा और भी जोरों पर है कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ी आईपीएल में कितने-कितने मैच खेलेंगे, कैसे आईपीएल और थकान का मैनेजमेंट करेंगे, पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल के दौरान हर खिलाड़ी खुद अपने कार्यभार का मैनेजमेंट करे।
इस बार किंग्स इलेवन पंजाब में भी बहुत कुछ बदला हुआ है, टीम के हेड कोच न्यूजीलैंड के माइक हेसन हैं, और उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मोहम्मद शमी और लोकेश राहुल को लेकर बड़ी बात कही है।
माइक हेसन ने कहा है कि लोकेश राहुल और मोहम्मद शमी दोनों ही खिलाड़ियों से उन्होंने बात की है सभी खिलाड़ी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हम उन्हें जरूरत पड़ने पर मैच के बीच में आराम देने के लिए भी तैयार हैं। हेसन ने कहा अगर वो आईपीएल में मैच के बीच में किसी भी तरह से थकान महसूस करकते हैं तो उन्हें आराम दिया जाएगा, उन्हें एक्स्ट्रा अभ्यास, या आराम की दरकार होगी तो हम उन्हें देंगे।
गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक बड़ी समस्या मैच के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता होगी, इस पर हेसन ने कहा उपलब्धता एक मसला है लेकिन हमें उतना असर नहीं पड़ेगा, अफगानिस्तान के खिलाड़ी ग्रुप चरण के बाद टीम से जुड़ जाएंगे, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी प्ले ऑफ में आएंगे, ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड का फाइलन मैच भी है लेकिन हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी हैं।