इमरान खान, खंडवा। खंडवा स्थित संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट से बड़ी खबर सामने आई है। संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट कोयले की कमी से जूझ रहा हैा प्लांट की चार नम्बर यूनिट बन्द हो गई है। वहीं 1, 2 और 3 नंबर यूनिट आधि क्षमता से चल रही है।
कोयले की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाले प्लांट में अब मात्र 1100 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। स्टॉक में मात्र 66 हजार मीट्रिक टन कोयला है। वहीं प्लांट को हर दिन करीब 19 हजार मीट्रिक टन कोयला चाहिए। कोल कंपनी से कोयला नहीं आया तो तीन दिन बाद बिजली उत्पादन ठप हो सकता है।
बता दें कि प्रदेश में कोयली की कमी को लेकर राजनीति बयानबाजी जारी है। उपचुनाव में कांग्रेस ने कोयले की कमी को मुख्य मुद्दा बना रखा है। मध्यप्रदेश में कोयले की कमी को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जमकर वाक् युद्ध चल रहा है।