रायपुर. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बघेल की मुलाकात चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर सीएम बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री हम सबके हैं. प्रदेश के हित में मुलाकात करना जरूरी भी है. मांग पूरी नहीं होती है तो लड़ना भी जरूरी है, क्योंकि प्रदेश के हित का मामला है. व्यक्तिगत हित की लड़ाई तो है ही नहीं. जिन मुद्दों को लेकर बातचीत होती है प्रधानमंत्री समय देते हैं अच्छी बात है. हालांकि, प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता निवेदन ही कर सकता हूं.

आगे सीएम बघेल ने कहा, राज्य के कई मुद्दों पर पीएम मोदी से बात हुई है. कोयला रॉयल्टी, जीएसटी क्षतिपूर्ति, ओपीएस सहित कई विषयों पर चर्चा हुई. जनगणना जल्द कराने का मैंने आग्रह किया है. 12 साल से जनगणना नहीं होने से गरीब लोग प्रभावित हो रहे हैं. जनगणना से आरक्षण का समाधान निकलेगा.

CM Bhupesh ने PM Modi से की मुलाकात

सीएम बघेल ने यह भी बताया कि, 21 तारीख को वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. धान के अलावा जो दूसरी तरह की खेती कर रहे हैं उसको प्रोत्साहन करने का काम किया जा रहा है.

बीजेपी के हर विधानसभा में सर्वे को लेकर सीएम बघेल ने कहा, 14 जो विधायक बचे हुए हैं किसी की टिकट पक्की नहीं है. अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जबरजस्ती अपना नंबर बढ़ाने के लिए अपना गला खराब करते हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. टिकट मिलेगी कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है.

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई मुलाकात पर सीएम बघेल ने कहा, कांग्रेस संगठन चुनाव के विषय पर चर्चा हुई है. नई कार्यकारिणी जल्द जारी किए जाने का आग्रह किया है.