VIRAL VIDEO NEWS: सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो वायरल होने का सिलसिला आम हो चला है. कई बार वायरल हो रहे वीडियो कई लोगों को रातों रात दुनिया की नजर में ले आते हैं, जिसके चक्कर में लोग कई बार अजीबोगरीब हरकतें कर बैठते हैं. वहीं लाइमलाइट में आने के लिए कई लोग अपनी जिंदगी को ही खतरे में डालने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक नहीं, बल्कि तीन-तीन कोबरा से खेलते नजर आ रहा है, लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
वायरल होता यह वीडियो कर्नाटक (Karnataka) का बताया जा रहा है, जिसमें एक शख्स तीन कोबरा सांपों के साथ स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसका अंत आपको भी हिलाकर रख देगा. सिरसी के माज सैयद (Maaz Sayed) नाम के एक स्टंटमैन एक दो नहीं बल्कि फन फैलाकर बैठे तीन-तीन किंग कोबरा के साथ वीडियो शूट कर रहा था, तभी उसकी एक गलती ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया.
वीडियो में शख्स बढ़िया से बनठन कर तीन कोबरा को एक लाइन में बैठाकर उनके सामने बैठ जाता है. इसके बाद शख्स सबसे पहले छोटे कोबरा की पूंछ खींचता है, उसके बाद उसकी पूंछ सहलाने लगता है. इसके बाद शख्स अपने बैठे-बैठे अपने हाथ-पैरों को हिलाता है, जैसे की वो उसकी कॉपी कर रहा हो.
इसके बाद जैसे ही वो दूसरे कोबरा को पकड़ने की कोशिश करता है, तभी अचानक उनमें से एक कोबरा उसके पैर पर अटैक देता है. खुद को बचाने की जद्दोजहद में वो कोबरा को पकड़ लेता है और उसकी पकड़ से अपना पेंट छुड़वाने की कोशिश करने लगता है.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘यह कोबरा से निपटने का सिर्फ एक भयानक तरीका है.’
सर्पदंश हीलिंग एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष (President and Founder of Snakebite Healing and Education Society) और संस्थापक प्रियंका कदम (Priyanka Kadam) द्वारा साझा की गई एक फेसबुक पोस्ट (Facebook post) से पता चलता है कि सैयद (Mr Sayed) को कोबरा (cobra) के काटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
प्रियंका कदम के मुताबिक, कोबरा विभिन्न विलुप्त सांपों का सामान्य नाम है. सभी कोबरा जहरीले होते हैं. सैयद के मामले में भी यही हुआ. उनके स्टंट के गलत होने के बाद कथित तौर पर उन्हें एंटी-वेनम की 46 शीशियां दीं गईं.
प्रियंका कदम ने सैयद को सुझाव दिया है कि एक विशेषज्ञ शायद उनका मार्गदर्शन करने की कोशिश कर सकता है. सैयद ने कहा, वह अभी अस्वस्थ है. पूरी तरह से ठीक होने के बाद उनसे जुड़ेगा.
मैंगलोर के एक सांप और एक पशु बचावकर्ता अतुल पई ने फेसबुक पर लिखा, ‘कर्नाटक के सिरसी के एक युवा माज सैयद को कोबरा ने काट लिया, जब वह 3 कोबरा के साथ खेलने की कोशिश कर रहे थे. कई लोग ऐसे स्टंट करते हैं, लेकिन वह इसकी गंभीरता को नहीं समझते.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें