Cobra Trailer: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) को विश्व भर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. उनको कई मौकों पर मैच में कमेंट्री करते हुए भी देखा गया है. लेकिन अब वह क्रिकेट के दुनिया से हटकर फ़िल्मी दुनिया में उतर आए हैं.
फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म में क्रिकेटर एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इरफान ट्रेलर में बंदूक चलाते हुए काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. इरफान ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से भी अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. गौरतलब हो कि इरफान ने 27 अक्टूबर 2020 को अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म में काम करने की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की थी. इसके साथ ही उनका फिल्म से पहला लुक भी सामने आया था. हालांकि, कोरोना महामारी के बीच इस फिल्म को रिलीज करने में देरी हुई है.
इरफान आखिरी बार मैदान पर इस साल जनवरी में खेली गई लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले सीजन में इंडिया महाराजा की टीम से खेलते हुए नजर आए थे. इसके अलावा वह श्रीलंका की घरेलू टी-20 लीग ‘लंका प्रीमियर लीग’ में साल 2020 में खेल चुके हैं.
वह अगले महीने शुरू हो रही लीजेंड्स लीग में एक बार फिर से मैदान पर नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे.
लीड रोल में हैं तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम
बता दें इरफान के साथ तमिल सिनेमा के सुपरस्टार चियान विक्रम फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में चियान विक्रम एक मैथमेटिशियन का किरदार निभा रहे हैं, जिसे गणित में महारथ हासिल है. फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने दिया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2 हजार करोड़ सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास एंव उद्घाटन
- Delhi Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, AAP का थामा हाथ
- IND vs ENG T20I Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! स्टार गेंदबाज की लंबे समय बाद वापसी
- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात
- बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे फिल्म अभिनेता तुषार कपूर, भगवान के दर्शन कर लिया आर्शीवाद, कहा- मैं भाग्यशाली हूं…