Air India Flight Technical Fault: अहमदाबाद हादसे के बाद से एअर इंडिया के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। कभी फ्लाइट कैंसल होना, तो भी टैक्निकल दिक्कत के कारण इमरजेंसी लैंडिंग, तो भी हवाई पट्टी पर फिसलन तो कभी तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट कैंसल… इन दिनों एअर इंडिया फ्लाइट की यह नियती बनी गई है। अब ताजा मामला कोच्चि से आया है। केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर सोमवार रात एअर इंडिया के प्लेन में टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी आ गई। फ्लाइट कोच्चि से दिल्ली जाने वाली थी। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी।

इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन और राज्यसभा सांसद जेबी मथर भी मौजूद थीं। हिबी ईडन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रनवे पर विमान ऐसे लगा मानो फिसल गया हो और अभी तक उड़ान नहीं भर पाया। वहीं, जेबी मथर ने बताया कि पायलट ने बाद में घोषणा की कि विमान यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं है और इसे उड़ान के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

एअर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि फ्लाइट संख्या AI504 में उड़ान भरने के दौरान तकनीकी खराबी का पता चला। कॉकपिट क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और विमान को रखरखाव जांच के लिए वापस बे में ले आए। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24.कॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, फ्लाइट संख्या AI504 को एयरबस A321 एयरक्राफ्ट से ऑपरेट किया जाना था। CIAL ने बताया कि अब एअर इंडिया दूसरे एयरक्राफ्ट से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है।

तकनीकी खराबी के कारण एअर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट रद्द

इससे पहले शनिवार को एअर इंडिया की मिलान-दिल्ली फ्लाइट पुशबैक के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई थी। एयरलाइन ने रविवार को बताया कि टेकऑफ की तैयारी के दौरान रखरखाव संबंधी खराबी का पता चला था। बाद में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स का ड्यूटी समय भी पूरा हो गया था, जिससे कारण टेकऑफ करना असुरक्षित और नियमों के खिलाफ था। एअर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिल होने को लेकर यात्रियों से माफी भी मांगी थी।

3 अगस्त को एअर इंडिया की दो फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं

इससे पहले 3 अगस्त को भी एअर इंडिया की दो फ्लाइट्स इसी तरह के कारणों से कैंसिल कर दी गई थीं। 3 अगस्त को एअर इंडिया की फ्लाइट AI349 सिंगापुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन रखरखाव संबंधी खराबी का हवाला देते हुए रद्द कर दी गई। इसी दिन, भुवनेश्वर से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI500 टेकऑफ से पहले तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दी गई थी। एयरलाइन ने अपने बयान में बताया था कि टेकऑफ से पहले केबिन का तापमान बढ़ गया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m