रायपुर. राजधानी रायुपर के पश्चिम विधानसभा तात्यापारा वार्ड में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिला, जहां निर्वाचन आयोग की टीम ने पहुंचकर छापा मारा है. भारतीय जनता पार्टी के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा सार्वजनिक भवन का उपयोग चुनाव प्रचार-प्रसार में कर रहे है. जबकि चुनाव आयोग द्वारा सख्त हिदायत दी गई है कि ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा सार्वजनिक शासकीय भवन की दीवारों पर भाजपा के नारे लिख रहे है. यहां तक की नगर निगम के सामुदायिक भवन का उपयोग चुनाव प्रचार में किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही चुनाव आयोग मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही वहां मौजूद लोगों के बयान भी ले रही है.

भाजपा के नारे से पटा सरकारी भवन

इतना ही नहीं भाजपा के नेता सार्वजनिक तौर पर युवाओं की बैठक ले रहे है. जिसका वकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दिया. जिस पर चुनाव आयोग की नजर लग गई और मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता प्रफुल्ल विश्वकर्मा को पकड़ लिया. आनन-फानन में वहां मौजूद लोग भाग गए.

वहीं जब चुनाव आयोग मौके पर मामले की जांच करने पहुंची तो वहां का नजारा देखकर भी दंग रह गई. भाजपा नेताओं ने पूरा सरकारी भवन को ही भाजपा नेताओं के नाम औऱ नारे से पाट दिया था.

कांग्रेस ने कहा आचार संहिता का उल्लंघन, हो सख्त कार्रवाई

इस मामले में कांग्रेसी नेता विकास उपाध्याय ने भाजपा सभापति पर हमला बोलते हुए कहा कि ये काम मंत्रियों के साथ मिलीभगत कर किया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद दवाब बनाकर काम हो रहा है. जबकि भाजपा के नेता दूसरे दलों के प्लैक्स खुद ही जा जाकर निकाल रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता साड़ी बांट रहे, साइकिल बांट रहे है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि सरकारी दफ्तरों पर भी इनका कब्जा है. ये आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.