प्रयागराज। कोडीन कफ सिरप तस्करी कांड के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। अपर महाधिवक्ता अनूप त्रिवेदी कोर्ट में पक्ष रखेंगे। इस याचिका में गिरफ्तारी पर रोक और आरोपी के खिलाफ FIR रद्द करने की मांग की गई है।
फरवरी 2025 में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज मामले में STF ने जांच के दौरान पाया कि फर्जी कंपनियों के माध्यम से कोडिन सिरप की तस्करी की गई थी। शुभम जायसवाल वाराणसी और विकास सिंह नर्वे आजमगढ़ के निवासी हैं। दोनों आरोपी तस्करी सिंडिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते पाए गए।
शुभम जायसवाल के नेटवर्क का खुलासा
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर से दो अभियुक्त अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियोंं ने 25 हजार रुपये के इनामी शुभम जायसवाल का पूरा नेटवर्क सामने आया है। हम विशाल और विभोर राणा के लिए काम करते थे। विभोर और विशाल का शुभम जायसवाल के साथ व्यापारिक संबंध था। तीनों मिलकर कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी करते थे।
READ MORE: रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक! तीन बाइकों की भिड़ंत, एक युवक की मौत
बंगाल से जुडे़ है आरोपी के तार
जांच में पाया गया कि आरोपी कानपुर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ समेत कई अन्य जगहों से फर्जी ई वे बिल बनाकर बंगाल के अलावा अन्य जगहों पर भेजा जाता था। विभोर और विशाल सिरप को देश के कई राज्यों में पहुंचाया जाता था। शुभम जायसवाल ने इसी बीच अपने पिता भोला जायसवाल के नाम पर रांची में एबॉट कंपनी की सुपर स्टॉकिस्ट हासिल कर ली। फिर इन दोनों से किनारा कर लिया।
READ MORE: इंडिया–साउथ अफ्रीका का लखनऊ में मैच, आज जीते तो सीरीज अपनी, सूर्या-गिल से धमाकेदार पारी की उम्मीद
एसटीएफ ने बताया कि लाइसेंस-दस्तावेज की आड़ में वह बड़े पैमाने पर कफ सिरप की सप्लाई को कानूनी शिपमेंट की तरह दिखाता था। शुभम जायसवाल सुपर स्टॉकिस्ट के बाद सप्लाई चेन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई थी। दोनों आरोपियों ने बताया कि सिरप की कई खेप रांची से सीधे यूपी और हरियाणा रूट पर भेजी भेजी गई थी।
इधर, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित कफ सिरप एसकफ और फेंसेडिल की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया। सोमवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनभद्र पुलिस के साथ मिलकर मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार ट्रक, एक कार, 20 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, फर्जी मोबाइल सिम और फर्जी मोहर व दस्तावेज बरामद किए। इस कार्रवाई में ट्रांसपोर्टर समेत गैंग से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
READ MORE: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं आरोपियों ने यह कबूल किया कि प्रतिबंधित कफ सिरप एसकफ और फेंसेडिल की भारत से बांग्लादेश और अरब देशों में तस्करी करता था। एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय केशव कुमार चौधरी ने बताया कि 18 अक्तूबर को सोनभद्र पुलिस ने गैंग के कुछ तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। सोमवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनभद्र पुलिस के सहयोग से मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में छापेमारी की।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



